फास्टफूड रिटेल नेटवर्क केएफसी का शुरू चिकन फीस्ट वीक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। फास्टफूड रिटेल नेटवर्क केएफसी ने आज से नौ अप्रैल तक द चिकन फीस्ट वीक की शुरूआत की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 31 मार्च से 9 अप्रैल के बीच चलने वाले इस ऑफर के दौरान लज़ीज़ क्रिस्पी चिकन का मज़ा लिया जा सकता है। इस ऑफर में चिकन प्रेमियों को उनके पंसदीदा केएफसी पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

उसने कहा कि केएफसी कॉम्बो की वैरायटी की भी पेशकश की गयी है। केएफसी की हर चीज की तरह ही इस ऑफर पर भी केएफसी का पांच गुना सुरक्षा प्रॉमिज़ -सैनिटाईज़ेशन, स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टैंसिंग, और वैक्सीनेटेड टीमों द्वारा कॉन्टैक्टलेस सेवायें दी जा रही है।

ये बी पढ़ें - सिटी नेटवर्क्स के कर्ज के लिए जी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ किया एकमुश्त निपटान समझौता

संबंधित समाचार