सिटी नेटवर्क्स के कर्ज के लिए जी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ किया एकमुश्त निपटान समझौता

सिटी नेटवर्क्स के कर्ज के लिए जी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के साथ किया एकमुश्त निपटान समझौता

नई दिल्ली। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) ने एस्सेल समूह के तहत आने वाले सिटी नेटवर्क्स द्वारा लिए गए कर्ज के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ एकमुश्त निपटान समझौता किया है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने सिटी नेटवर्क्स को कुछ ऋण सुविधाएं मंजूर की थीं। इसके लिए जेडईईएल ने अपनी गारंटी दी थी।

ये भी पढ़ें - भारत ने विदेश व्यापार नीति 2023 की पेश, 2030 तक निर्यात 2000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को बताया कि चूंकि उधारकर्ता ने बैंक को कर्ज चुकाने में चूक की है, इसलिए कंपनी ने विभिन्न पक्षों के बीच मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए बैंक के साथ एकमुश्त निपटान समझौता किया है। कंपनी ने हालांकि समझौते की राशि का उल्लेख नहीं किया। इस हफ्ते की शुरुआत में जेडईईएल ने इंडसइंड बैंक के साथ अपने विवाद और दावों को निपटाने की घोषणा की थी।

कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ विलय करने जा रही जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के लिए यह एक बड़ी राहत है। इस विलय के बाद जो कंपनी अस्तित्व में आएगी, वह देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होगी। इस सौदे को प्रमुख शेयरधारकों और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सहित अन्य नियामकों से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें - लार्सन एंड टूब्रो को मिले घरेलू बाजार में कई ईपीसी परियोजनाओं के ठेके