अयोध्या : सदर बाजार निवासियों ने दुकान-प्रतिष्ठान बंद कर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

छावनी परिषद के अधीशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप रास्ता खुलवाने की मांग 

अयोध्या, अमृत विचार। छावनी परिषद क्षेत्र में आवागमन की बंदिशों को लेकर आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को अपने दुकान और प्रतिष्ठान को बंद कर प्रदर्शन किया और मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में छावनी क्षेत्र के बंद मार्गों को खुलवाने और रोक-टोक तथा जाँच के नाम पर प्रताड़ना को बंद कराये जाने की मांग की है। इस दौरान सुरक्षा को लेकर सीओ सिटी, थाना प्रभारी कैंट के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।  

छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर टीवी टावर से मीरनघाट मार्ग बंद कर दिया गया। गोल्फ मैदान के रास्ते केवल कुछ नागरिको को ही आने-जाने की अनुमति है, इससे क्षेत्र के आठ हजार निवासियों को दिक्कत हो रही है। एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर सेंट मैरिज स्कूल के पास कंटीला तार लगा रास्ता बंद कर दिया गया  है, जबकि इसी क्षेत्र में कई स्कूल हैं और बच्चों को आने-जाने में परेशानी होती है।

वहीं हनुमानगढ़ी से गुप्तारघाट परिक्रमा मार्ग पर कमांडेंट हाउस के सामने रास्ता बंद कर दिया गया है तथा लाल कुर्ती, मिलेट्री अस्पताल, मीरनघाट चौराहा, आफिस मार्ग पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और नियावां से गुप्तारघाट मुख्य मार्ग पर सेंट मैरिज स्कूल व कैंटीन के सामने बैरिकेडिंग कर आये दिन हेलमेट चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जाता है, जिससे विवाद होता रहता है।

रक्षा मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमन ने वर्ष 2018 में छावनी क्षेत्र के समस्त मार्गों को आवागमन के लिए खोलने का निर्देश जारी किया था। साथ ही अदालत ने भी स्थानीय निवासियों की आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखने का आदेश दिया है। इसकी प्रति राष्ट्रपति, पीएम, रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, महानिदेशक व प्रधान निदेशक रक्षा संपदा, जनरल कमांडिंग इन चीफ लखनऊ, सांसद, विधायक, डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को भेजी है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सभासद मो.अपील, तबस्सुम जहां, अमरजीत निषाद, शादाब आलम के अलावा राज कुमार सोनकर, सयान खान, राहुल यादव आदि शामिल रहे।  

छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने विभिन्न मार्गों और जाँच की बंदिशों को लेकर ज्ञापन दिया है। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के स्टेशन कमांडर से मामले पर वार्ता कर सार्थक हल निकाला जायेगा। लोगों को समुचित निर्णय का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : उपमुख्यमंत्री कल करेंगे स्कूल चलो अभियान की शुरुआत

संबंधित समाचार