UP में आज से महंगी हुई शराब और बियर, नई आबकारी नीति लागू

UP में आज से महंगी हुई शराब और बियर, नई आबकारी नीति लागू

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में आज से 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति लागू कर दी गई है। जिसके चलते अंग्रेजी-देसी शराब और बियर के दामों में इजाफा हो गया है। इसके आलावा अब मॉडल शॉप के लिए दी जाने वाली लाइसेंस फीस में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

राजधानी में शराब की दुकान संचालित करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि शराब और बियर पर बढ़े हुए रेट आज से ही प्रभावी हो गए हैं।

बियर के कुछ चुनिंदा ब्रांड पर 10 से लेकर 20 रुपये कीमत बढ़ गई है। साथ ही अंग्रेजी-देसी शराब के पौवे और फुल बॉटल पर भी 10 से 15 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। इसके आलावा ग्राहकों को बैठ कर पीने की सुविधा लेने के लिए अभी तक अदा किये जाने वाले शुल्क में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।   

ये भी पढ़ें -आज से यूपी के इस जिले में लागू हो जाएगी Corona को लेकर गाइडलाइन