3 अप्रैल को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हीरक जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में सीबीआई के उत्कृष्ट जांच अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और स्वर्ण पदक प्रदान करेंगे। 

इस मौके पर वह सीबीआई का ट्विटर हैंडल लॉन्च करेंगे और एजेंसी के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का भी उद्घाटन करेंगे। 

ये भी पढ़ें- ISRO की एक और बड़ी उपलब्धि, पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण यान स्वायत्त लैंडिंग मिशन के तहत किया सफल परीक्षण

संबंधित समाचार