रायबरेली: ट्रक की टक्कर से नहर में गिरी कार, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर गंग नहर पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में चली गई ।जिस पर सवार तीन  लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ,जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।

शनिवार की देर रात मिर्जापुर से लखनऊ जा रही कार को जगतपुर कस्बे के निकट गंगनहर पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में चली गई ।जिसमें सवार कमलेश मिश्रा ,अभिषेक मिश्रा निवासी चकापुर महाराजगंज भदोही तथा  ड्राइवर सानू शर्मा निवासी चुनार मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया।सीएससी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया तीन लोग घायल अवस्था में आए थे, प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

उधर टक्कर मारकर अज्ञात ट्रक रात का फायदा उठाकर फरार हो गया। पीड़ित कमलेश शर्मा ने बताया कि वह मिर्जापुर से लखनऊ जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें - चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर NH पर बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार