बिजनौर : दुकान पर बैठे युवक को गोली मारी, दो साल पहले आरोपी की बहन से की थी कोर्ट मैरिज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हल्दौर(बिजनौर), अमृत विचार। दुकान पर बैठे रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी के भाई को उसके साले ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली की हुई आवाज सुनकर मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। 

क्षेत्र के गांव खैराबाद निवासी अशोक कुमार के पुत्र मानवेन्द्र सिंह उर्फ छोटे की नगर के मोहल्ला रइसान में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। बताया जाता है कि रविवार को छोटे भाई शीतल कुमार को दुकान पर बैठाकर किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। दोपहर करीब एक बजे शाहजेब पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला भूड़ दुकान पर पहुंचा और शीतल कुमार को दुकान पर अकेला बैठा देखकर गोली मार दी।  छर्रे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि शीतल कुमार ने करीब तीन वर्ष शाहजेब की बहन से कोर्ट मैरिज की थी, जिसके चलते आरोपी युवक  शीतल से रंजिश रखता था।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और फरार होने का प्रयास कर रहे आरोपी युवक को पकड़ लिया और थाने ले गई। चिकित्सकों ने नाजुक हालत में घायल को बिजनौर रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा पीड़ित की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

ये भी पढ़ें :  बिजनौर: 2.30 लाख के गबन में जिलाधिकारी ने दिए रिपोर्ट के आदेश