हल्द्वानीः महिला कांग्रेस ने जनतंत्र बचाओ रैली के लिए भरी हुंकार, बस दिल्ली रवाना
हल्द्वानी, अमृत विचार। नई दिल्ली में सोमवार को होने वाली जनतंत्र बचाओ रैली के लिए रविवार को कांग्रेस की महिला कार्यकत्री नई दिल्ली रवाना हो गईं।
इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने संसद के अंदर अडानी एवं मोदी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछे थे तो सरकार ने कुचक्र रच कर उनकी संसद की सदस्यता को रद्द करवा दिया।
राहुल गांधी की सदस्यता और घर छीनने में उन्हें केवल 2 दिन का वक्त लगा। वहीं, पूरा विपक्ष 2 महीने से अडानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है लेकिन सरकार खामोश है। कहा कि, सरकार के लोकतंत्र की आवाज को दबाने की मानसिकता के खिलाफ जनतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया है, जिसके लिये विधायक सुमित हृदयेश की मौजूदगी में महिला कार्यकर्ताओं को बस से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, नीमा भट्ट, शोभा बिष्ट, विमला सांगुड़ी, कमला सनवाल, राधा आर्या, गीता बहुगुणा, सविता गुरुरानी, भगवती बिष्ट, पुष्पा सम्मल, अलका आर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः आवास विकास कार्यालय में आगजनी व चोरी की होगी मजिस्ट्रियल जांच
