हल्द्वानी: उत्तराखंड के नौजवानों ने बिखेरा अपना जलवा
हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार शाम उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से नौजवानों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता आरटीओ रोड स्थित शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कराई गई थी और प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी हरबंस सिंह ने किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में हुई और 70 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मिस्टर हल्द्वानी प्रतियोगिता
1. प्रथम स्थान - शुभम चंदोला
2. दूसरा स्थान - मनोज पाठक
3. तीसरा स्थान - सुमित कुमार
मिस्टर कुमाऊं प्रतियोगिता
1. प्रथम स्थान - राजेन्द्र जोशी (नैनीताल)
2. दूसरा स्थान- इरफान अली (यूएस नगर)
3. तीसरा स्थान - शुभम चंदोला (नैनीताल)
मिस्टर फिजिक प्रतियोगिता
1. प्रथम स्थान - नवनीत सिंह
2. दूसरा स्थान - प्रताप अधिकारी
3. तीसरा स्थान - भूपेश सकरानी
विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता 55 से लेकर 60, 65, 70, 75, 80, 85, 90, 95 और 100 किलो भार वर्ग तक हुई। निर्णायक मंडल में मुकेश ठाकुर, हेम चंद्र, सुनील भट्ट, लेखराज गुरुंग रहे। एसोसिएशन के सचिव मुकेश पाल ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को हल्द्वानी में मिस्टर इंडिया, मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
