France: मार्सिले में गोलीबारी की घटनाओं में तीन की मौत, आठ घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेरिस। फ्रांस के बंदरगाह शहर मार्सिले में तीन अलग-अलग गोलीबारी घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए। फ्रांसीसी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि कैस्टेलस और आयगलेड्स के जिलों में रविवार देर रात दो अलग-अलग गोलीबारी हुयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

 रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के करीब एक घंटे बाद, तीसरी शूटिंग जोलियट जिले में हार्बर डॉक के पास हुई, जिसमें एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएफएमटीवी के अनुसार, इस घटना में मारे गए युवकों में से एक किशोर था जिसकी उम्र 16 और अन्य की 23 और 29 वर्ष थी। गौरतलब है कि गोलीबारी की यह घटना ड्रग वितरण क्षेत्र में प्रभाव को लेकर लड़ रहे स्थानीय बैंडों से संबंधित है। 

ये भी पढ़ें:- इजराइल में एचपीसी के चेयरमैन बने पूर्व राजदूत रॉन मलका, इस देश में संभालेंगे कंपनी का काम

संबंधित समाचार