काशीपुरः पूर्व सैनिकों ने OROP की विसंगतियों को लेकर निकाला जुलूस, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
काशीपुर, अमृत विचार। पूर्व सेनानी एकता समिति ने ओआरओपी की विसंगतियों को लेकर जुलूस निकालकर राष्ट्रपति से विसंगतियों में संशोधन करने की मांग की। सोमवार को पूर्व सेनानी एकता समिति के बैनर तले पूर्व सैनिक गैस गोदाम के पास एकत्र हुए। जहां से उन्होंने एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अभय प्रताप सिंह को सौंपा। जिसमें कहा कि सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी की कूटनीति ने ओआरओपी में आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के रिटायर जवान, जेसीओ के साथ धोखा किया है।
शहीदों की वीरांगनाएं जंतर-मंतर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर आंसू बहा रही हैं। 20 मार्च को जेसीओ का संगठन ओआरओपी में जवान, जेसीओ के साथ हुए नाइंसाफी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व सैनानी एकता समिति के पदाधिकारियों ने संगठन का समर्थन करते हुए ओआरओपी में विसंगतियों को संशोधित करने की मांग की।
इस दौरान कैप्टन (से.नि) बचन सिंह नेगी, समिति अध्यक्ष सूबेदार मेजर (से.नि), विक्रम सिंह रावत, उपाध्यक्ष नायक (से.नि), भूपेंद्र सिंह शाह, सचिव नायब सूबेदार (से.नि) जगदीश चंद्र बौड़ाई, कोषाध्यक्ष कैप्टन (से.नि), सुरेंद्र सिंह रावत, मुख्य सलाहकार कैप्टन (से.नि) महिपाल सिंह रावत, कैप्टन (से.नि) रणवीर सिंह रावत, कैप्टन (से.नि) पीतांबर सिंह रावत, कैप्टन (से.नि) मान सिंह रावत, हवलदार (से.नि) विनोद सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
