काशीपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

काशीपुरः ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

काशीपुर, अमृत विचार। मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहे दंपति को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने चपेट में ले लिया। राहगीरों ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सोमवार को मोहल्ला कानूनगोयान निवासी 45 वर्षीय बबीता अपने पति संजय वर्मा के साथ खोखरा देवी मंदिर से प्रसाद चढ़ाकर चैती मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान श्याम पुरम पुलिया के पास बाजपुर रोड की तरफ से आ रही रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को राहगीरों की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाना आईटीआई में खड़ा करा दिया है। आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः तीन दिन से रोडवेज डिपो का सर्वर ठप, पांच लाख के नुकसान का अनुमान