केजरीवाल और भगवंत मान पांच अप्रैल को पंजाब में 'सीएम दी योगशाला' की करेंगे शुरूआत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को राज्य में 'सीएम दी योगशाला' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले कहा था कि उनकी सरकार चार शहरों-अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में इस कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने 7669400500 नंबर की एक हेल्पलाइन शुरू की है, जिस पर लोग ‘मिस्ड कॉल’ कर राज्य सरकार से निशुल्क योग शिक्षक की मांग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां लोगों को आहार और योग के बारे में हर तरह की जानकारी मिल सकेगी।

 सिंह ने बताया, "आज, कई सारे लोग श्वसन प्रणाली, रक्तचाप, मधुमेह और हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। उपचारात्मक योग इन सभी रोगियों की काफी मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि 'सीएम दी योगशाला' पहल के तहत योग सिखाने के लिए गुरु रविदास विश्वविद्यालय में 60 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, सीएम दी योगशाला' से लोग स्वस्थ जीवन जीएंगे, उन्हें आसानी से योग प्रशिक्षक और उचित मार्गदर्शन मिल सकेगा।" गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2021 में 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। हालांकि, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तकरार के मद्देनजर पिछले साल इस कार्यक्रम को रोक दिया गया था। 

ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस ने किया ‘सत्याग्रह’ रैली, किया PM मोदी की ‘चुप्पी’ पर  तीखा हमला

 

संबंधित समाचार