ट्रंप के आरोपों पर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का बयान, बोले-'आपराधिक कदाचार को सामान्य नहीं मान सकते, आरोपी चाहे कोई भी हो'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यहां एक अदालत में पेशी के कुछ घंटे बाद मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी अल्विन ब्रैग ने कहा कि न्यूयॉर्क राज्य गंभीर आपराधिक आचरण को सामान्य नहीं मानेगा, चाहे आरोपी कोई भी हो। ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। ट्रंप ने मंगलवार को मैनहट्टन की एक अदालत में पेशी के दौरान कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में खुद को निर्दोष बताया था।

 वह 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिये अदालत में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे।

 ‘पॉलिटिको’ अखबार की खबर के अनुसार ब्रैग ने मंगलवार को ट्रंप की पेशी के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ट्रंप ने अपने अन्य अपराधों को छिपाने के प्रयास में न्यूयॉर्क में कारोबारी रिकॉर्ड पर बार-बार झूठे बयान दिये थे। ब्रैग ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क राज्य में ये घोर अपराध हैं, चाहे आप कोई भी हों। हम गंभीर आपराधिक कदाचार को सामान्य नहीं मानते और ना ही मानेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, छह घायल

संबंधित समाचार