बरेली: लोगों को मिलेगी राहत, झुमका चौराहे से जंक्शन और सेटेलाइट तक चलेंगी सिटी बसें
किला पुल की मरम्मत पूरी होने के साथ अफसरों की तैयारी शुरू
बरेली, अमृत विचार। किला पुल की मरम्मत पूरी होने के साथ सिटी बसों का एक और रूट बढ़ाने की तैयारी है। तीसरा रूट परसाखेड़ा के झुमका चौराहे से सेटेलाइट बस अड्डे होते हुए बरेली रेलवे जंक्शन तक बनाया गया है।
स्मार्ट सिटी के तहत 24 सिटी बसें शहर में फिलहाल दो रूटों पर चल रही हैं लेकिन उन्हें पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। तीसरे रूट पर बसें चलाने की काफी समय से तैयारी थी लेकिन किला पुल की मरम्मत पूरी होने का इंतजार किया जा रहा था। अब किला पुल पर काम पूरा होने के बाद अधिकारियों ने सिटी बसों के तीसरा रूट भी शुरू करने की तैयारी कर ली है। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि किला पुल शुरू होने के बाद सिटी बसों को नए रूट पर चलाना शुरू कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों की संख्या में इजाफा हो सके।
इन रूटों पर चल रही हैं सिटी बसें-
रुट 1- स्वालेनगर सिटी बस स्टेशन -डेलापीर-डीडीपुरम- बरेली कॉलेज-सेटेलाइट(14 किलोमीटर)-:
विस्तृत रूट : स्वालेनगर से कर्मचारी नगर,भास्कर हास्पिटल,बसंत विहार चौराहा,मिनी बाईपास, न्यू बस डिपो इज्जतनगर,आईवीआरआई, डेलापीर चौराहा,डीडीपुरम,सेलेक्शन प्वाइंट चौराहा, ओल्ड पासपोर्ट,अशोक मेंहदीरत्ता हास्पिटल, प्रेमनगर धर्मकांटा, प्रेमनगर थाना, माधोबाड़ी, ईंट पंजाया चौराहा, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट, विकास भवन, गांधी उद्यान, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया,ईसाइयों की पुलिया और सेटेलाइट।
रुट 2- स्वालेनगर, कर्मचारीनगर, भास्कर हॉस्पिटल, बसंत बिहार चौराहा, मिनी बाइपास, इज्जतनगर स्टेशन, आईवीआरआई, डेलापीर, कुर्मांचलनगर, एयरफोर्स गेट, फन सिटी, फिनिक्स मॉल, महानगर कालोनी, 100 फुटा रोड, संजयनगर बजरंग ढ़ाबा, सुरेशशर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, पशुपति नाथ मंदिर, बीसलपुर चौराहा, पासपोर्ट आफिस, सतीपुर चौराहा, तिरंगा होटल, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, मालियो की पुलिया, श्यामगंज, कालीबाड़ी, बरेली कालेज, पटेल चौकी, अयूब खां चौराहा, मिशन हॉस्पिटल, चौकी चौराहा, कचहरी डीएम आफिस, जंक्शन।
यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रस्ट बनाकर सुरक्षा निधि के नाम पर लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
