बरेली: ट्रस्ट बनाकर सुरक्षा निधि के नाम पर लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज
एसएसपी के निर्देश पर दर्ज इज्जतनगर थाना में एफआईआर दर्ज
बरेली, अमृत विचार। ट्रस्ट बनाकर सुरक्षा निधि के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई है। सदस्यों से 75-75 हजार जमा कराने के बाद गृह जनपदों में भेज दिया और अन्य सदस्यों को जोड़ने का दबाव बनाया। लोगों को जब ठगी का अहसास हुआ तो एसएसपी से मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: हज कमेटी ने अग्रिम धनराशि जमा करने की तिथि बढ़ाई
पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में अलीगढ़ निवासी रविंद्र सिंह, मनोज चौधरी, बिजनौर के टीकम सिंह, रामपुर के भगवानदास और मुरादाबाद के राजेश कुमार ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट का ऑफिस खोला गया है। जिसमें महाप्रबंधक के कार्यालय से कई तरह की नौकरियों की वैकेंसी निकाली गई थी।
आरोप है कि ट्रस्ट ने सुरक्षा निधि के नाम पर 75-75 हजार रुपये जमा कराए थे। सभी आवेदनकर्ताओं को दो दिन की ट्रेनिंग के बाद नौकरी के लिए गृह जनपद भेज दिया गया। जहां पर सभी को अन्य सदस्यों को जोड़ने का दबाव बनाया गया।
भरोसे में लेने के लिए ट्रस्ट की ओर से भारत सरकार के कई दस्तावेज भी दिखाए गए। कुछ समय बाद ठगी का अहसास होने पर आवेदकों ने अपने रुपये वापस मांगे तो ट्रस्ट के मैनेजर प्रेम राजपूत, सुपरवाइजर निर्मल सिंह, डीएसओ मोनू कुमार और काउंसलर सुधीर ने उन्हें धमकी देकर भगा दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर पीड़ित एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
यह भी पढ़ें- बरेली: साइबर ठगों ने सैनिक के साथ की ठगी, खाते से उड़ाए 1.30 लाख रुपये
