बरेली: हज कमेटी ने अग्रिम धनराशि जमा करने की तिथि बढ़ाई
बरेली, अमृत विचार। हज यात्रा 2023 को लेकर तैयारियां तेज हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से आजमीने हज की अग्रिम राशि व अन्य दस्तावेज जमा करने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य डॉ. सैयद एहतेशामुल हुदा ने बताया कि चयनित हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि 81800 रुपये 7 अप्रैल को जमा करने थे, लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दी गई है। अन्य दस्तावेज जमा करने की तिथि भी बढ़ाई गई है।
हज यात्रियों द्वारा धनराशि जमा करने के बाद पे-इन स्लिप, हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति में जमा करने की तिथि पूर्व में 10 अप्रैल थी, जो अब 14 अप्रैल कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- राहत: अब 17 के बाद शुरू होगा फरीदपुर का टोल प्लाजा
