राहत: अब 17 के बाद शुरू होगा फरीदपुर का टोल प्लाजा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पिछले दिनों अप्रैल के पहले सप्ताह में टोल शुरू करने का एनएचएआई के अधिकारी कर रहे थे दावा

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर टोल प्लाजा पर अभी टोल टैक्स देने में कुछ दिन की राहत और मिल गई है। अब 17 अप्रैल के बाद टोल प्लाजा शुरू होने का एनएसआईए के अधिकारी दावा कर रहे हैं। ऑटोमेटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एटीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक टोल डिपाजिट सिस्टम (ईटीडीएस) और सेफ्टी का कार्य पूरा न होने की वजह से समय बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुभाषनगर वीर भट्टी से निकली महर्षि कश्यप की विशाल शोभायात्रा

एनएचएआई फरीदपुर टोल प्लाजा को पहले 1 अप्रैल और फिर 9 अप्रैल से शुरू कराने की तैयारी कर रहा था। टोल टैक्स की प्रस्तावित दरें भी जारी कर दी गईं लेकिन टोल प्लाजा का संचालन के लिए जरूरी इंतजाम एनएचएआई तय समय में पूरा नहीं कर सका। टोल प्लाजा पर कई मशीनों का इंस्टॉल होना बाकी है। टोल प्लाजा पर सुरक्षा के इंतजाम भी मानक के मुताबिक अभी नहीं हो सके हैं।

साइन बोर्ड तक नहीं लग पाए हैं। ऐसे हालात में एनएचएआई ने फिलहाल 16 अप्रैल तक टोल प्लाजा शुरू कराने का इरादा टाल दिया है। 17 अप्रैल से प्रस्तावित दरों के साथ टोल पर वसूली शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी पाठक ने इसकी पुष्टि की है।

टोल प्लाजा की दरें कुछ इस तरह निर्धारित
प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी पाठक के मुताबिक फिलहाल 65 किमी मार्ग का टोल लिया जाएगा। भविष्य में रोजा बाईपास भी इस मार्ग में जुड़ जाएगा तो पांच किलोमीटर का टोल और देना पड़ेगा। फिलहाल फरीदपुर टोल प्लाजा पर कार/ वैन से 100, लाइट काॅमर्शियल व्हीकल से 160, दो एक्सल वाले ट्रक-बस से 340, तीन एक्सल वाले कॉमर्शियल वाहन से 370, चार से छह एक्सल तक के भारी वाहन से 530, सात एक्सल और उसे बड़े वाहन से 645 रुपये एक बार गुजरने पर वसूले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: RPF ने महिला की बचाई जान, बोली- मुझे पकड़कर बंद कर दो, नहीं तो ट्रेन के आगे कूद जाऊंगी

संबंधित समाचार