बरेली: RPF ने महिला की बचाई जान, बोली- मुझे पकड़कर बंद कर दो, नहीं तो ट्रेन के आगे कूद जाऊंगी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर ट्रेन के आगे कूदने जा रही महिला को आरपीएफ ने बचा लिया। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

मंगलवार रात टनकपुर निवासी महिला बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। यहां वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि मुझे पकड़कर बंद कर दो, नहीं तो ट्रेन के आगे कूद जाऊंगी। आरपीएफ एसआई चांदनी ने उसे समझाया। उसने उम्र 17 वर्ष बताई तो रेलवे चाइल्ड लाइन भी पहुंच गई।

हालांकि, दस्तावेज देखने पर उसकी उम्र 32 वर्ष निकली। किसी तरह उसके परिजनों का नंबर लेकर फोन पर सूचना दी गई। बुधवार को परिजन उसे लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि महिला की 8 साल पहले शादी हुई थी। पहले भी कई बार वह छत से छलांग लगा चुकी है। पति से उसकी नहीं बनती और वो मारपीट करता है। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, उसका इलाज चल रहा है।

साथियों से बिछड़ा किशोर, जंक्शन पर घूमते मिला
बुधवार सुबह एक किशोर आरपीएफ को जंक्शन पर घूमता मिला। उसे रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। किशोर ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का रहने वाला है। कुछ दिन पहले साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन वह साथियों से अलग हो गया। किशोर के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर खुशबू जहां ने बताया किशोर को फिलहाल अनाथालय में रखा गया है। परिजनों के आने पर उसे सुपुर्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुभाषनगर वीर भट्टी से निकली महर्षि कश्यप की विशाल शोभायात्रा

संबंधित समाचार