बरेली: साइबर ठगों ने सैनिक के साथ की ठगी, खाते से उड़ाए 1.30 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। साइबर ठगों ने सैनिक के बैंक खाते से 1.30 लाख रुपये पार कर दिए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कैंट थाना क्षेत्र के बीआई में रहने वाले सैनिक शरद ने दी शिकायत में बताया कि बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे उनके मोबाइल फोन पर अचानक अकाउंट से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। उनके एसबीआई और आईसीआईसीआई दोनों ही बैंक अकाउंट से 1.30 लाख रुपये निकल गए। पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: हज कमेटी ने अग्रिम धनराशि जमा करने की तिथि बढ़ाई

संबंधित समाचार