बाराबंकी में बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक - जल्द दूर होगी डॉक्टरों की कमी, बढ़ाया वेतन
बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। जल्द ही रिक्तियां निकालकर पद भरे जाएंगे। विशेषज्ञ चिकित्सकों का वेतन बढ़ा कर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है। ताकि सरकारी नौकरी के प्रति उनकी अरुचि न हो
श्री पाठक डीआरडीए सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। जिले में बढ़ती गोकशी और एफएसडीए पकड़े गए गो मांस को पुनः छोड़ दिया जाने के संदर्भ में पूछे गए सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि संदर्भ में हुए जिलाधिकारी से बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाराबंकी में अच्छा काम हुआ है। जिले की जो भी जरूरत हैं उन्हें पूरा किया जाएगा। सरकार का पूरा ध्यान बाराबंकी के विकास पर है। इस संदर्भ में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की है।
ये भी पढ़ें -सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय के लिए गठित होगा बोर्ड : CM योगी
