बहराइच: पिटाई से क्षुब्ध युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला खत्री पुरा निवासी एक युवक ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम घर पहुंची। युवक को कमरे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गंभीर हालत होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्री पुरा निवासी साहिबे आलम (19) पुत्र अब्दुल शकूर मानसिक रूप से बीमार रहता है, उसका इलाज बहराइच के साथ लखनऊ से भी चल रहा है। साहिबे आलम की मां गुड्डी बेगम ने बताया कि बुधवार शाम को भाई ने पिटाई की थी, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने घर पहुंचकर साहिबे आलम से वार्ता की। समझा बुझाकर पुलिस वापस चली गई। गुरुवार को साहिबे आलम ने कमरा बंद कर खुद को आग के हवाले कर दिया। कमरे के अंदर से धुआं उठता देख परिवार के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के सरफराज, अजीत यादव, फिरोज खान और 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया।
ईएमओ डॉ. अंकित त्रिपाठी ने बताया कि युवक गंभीर रूप से झुलस गया, उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस मामले में कोतवाल शैलेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त है उसने स्वयं आग लगाकर जान देने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा लिया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ऊंचाहार की बिजली खरीदने को तैयार नहीं राज्य सरकारें, घटाया गया उत्पादन
