लखनऊ : जीजा ने चोरी - छिपे किशोर साले का शव कब्रिस्तान में दफनाया

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। जानकीपुरम कोतवाली क्षेत्र में अपने सगे किशोर साले (14) का शव चोरी-छिपे कब्रिस्तान में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की बहन ने अपने जीजा के खिलाफ भाई की पीट-पीटकर हत्या करने और शव को चोरी-छिपे कब्रिस्तान में छिपाने का आरोप लगाते हुए जानकीपुरम कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को जानकीपुरम पुलिस ने मड़ियांव के मतक्कीपुर स्थित कब्रिस्तान की खुदाई कर किशोर का शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार है।

हत्यारोपी जीजा के साथ ही रहता था अनाथ मृतक किशोर

ठाकुरगंज निवासी रेशमा ने बताया कि उसके माता-पिता का काफी समय पूर्व देहांत हो चुका है। छोटा भाई आरिफ (14) जानकीपुरम कोतवाली क्षेत्र के खरगापुर जागीर निवासी बड़ी बहन के पति अरशद के साथ उसके घर पर रहता था। रेशमा ने आरोप लगाया कि विगत 02 अप्रैल को अरशद ने पीट-पीटकर आरिफ की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए रातों-रात शव को चोरी-छिपे मतक्कीपुर के कब्रिस्तान में दफना दिया। परिजनों को जानकारी तक नहीं दी।

तीन दिनों तक मामले को दबाये रही पुलिस

रेशमा ने बताया कि आरिफ के बारे में कोई जानकारी न मिलने पर उसने 03 अप्रैल को जानकीपुरम कोतवाली में अरशद के खिलाफ आरिफ की हत्या करने और शव को चोरी-छिपे दफनाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी। पर पुलिस ने अविलंब कार्रवाई नहीं की। पुलिस इसे गुमशुदगी मानकर आरिफ की खोजबीन करती रही। अंतत: रेशमा ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो गुरुवार को मड़ियांव के मतक्कीपुर कब्रिस्तान में पहुंचकर एक हाल की कब्र को खोदा गया, जिसमें से आरिफ का शव बरामद हुआ। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

मृतक किशोर आरिफ की बड़ी बहन रेशमा की तहरीर पर मड़ियांव के मतक्कीपुर कब्रिस्तान में खुदाई कर शव बरामद कर लिया गया है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्यारोपी जीजा अरशद परिवार समेत फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
-अभिजीत आर शंकर, एडीसीपी उत्तरी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल
'बेरोजगारों को अपमानित कर रही भाजपा सरकार', लोक सेवा आयोग में आंदोलन कर रहे युवकों के साथ मारपीट मामला में गुस्साए अखिलेश