कर्नाटक: मांड्या में हिंदूवादी संगठनों ने किया बंद का आह्वान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मांड्या (कर्नाटक)। कर्नाटक के मांड्या जिले में एक दलित परिवार पर हमले के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने शुक्रवार को श्रीरंगपटना में बंद का आह्वान किया। पिछले हफ्ते केआरएस थाना क्षेत्र में एक मामूली बात को लेकर एक दलित परिवार पर मुस्लिम युवकों के एक समूह ने हमला कर दिया था।

ये भी पढ़ें - दक्षिणी प्रांतों में मिशनरियों से कहीं ज्यादा सेवा कार्य क‍िए हिंदू धर्मगुरुओं ने : डा. मोहनराव भागवत

दुकानदारों को दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम तक बंद रखने के लिए कहने के अलावा हिंदू संगठनों ने श्रीरंगपटना के मुख्य मार्ग से थाने तक एक जुलूस निकालने की योजना बनाई है। उनके थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने का भी अनुमान है। हिंदूवादी संगठन आरोपी व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में बंद के आह्वान को देखते हुए पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढ़ें - कुएं बाबड़ियों को भरना उपाय नहीं, उनका किया जाए जीर्णोद्धार: CM शिवराज

संबंधित समाचार