बहराइच: सौतन के लिए पत्नी को करंट लगाने का आरोप
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के एलासापुर अगैया गांव निवासी एक महिला ने पति पर दूसरी शादी करने और करंट लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मटेरा थाना क्षेत्र के एलासापुर अगैया गांव निवासी सीताराम की पत्नी शुक्रवार को थाने पहुंची। महिला ने पुलिस को रोते हुए व्यथा सुनाई। महिला का कहना है कि उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। उसके दो बेटियां समेत चार बच्चे हैं। इसके बाद भी पति सीताराम ने दूसरी शादी कर ली है। दूसरी पत्नी को घर लाकर रख लिया है। उसके पति उसे घर से भगाने के लिए करंट लगा रहे हैं। हंसिया से मारने के लिए दौड़ रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि महिला के पति को बुलवाया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: गाड़ी का टायर पंक्चर कर कारोबारी की कार से पांच लाख रुपये की चोरी
