बरेली: दो दिन बंद रहेंगे बैंक, कई एटीएम में कैश की किल्लत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बैंकों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते अवकाश रहा। शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार को एटीएम बूथ पर अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ रही। राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, मिनी बाईपास पर कुछ एटीएम पर कैश न होने व सर्वर में दिक्कत संबंधी नोटिस बोर्ड लगा नजर आया।

ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ा। लीड बैंक मैनेजर सुषमा के ने बताया कि गुरुवार को ही सभी बैंकों को एटीएम में पर्याप्त नकदी भरने को लेकर निर्देशित किया था। अगले दो दिन उपभोक्ताओं को जरूरत पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, पेटीएम, गूगल पे व अन्य एप से लेनदेन को प्राथमिकता देनी होगी। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में कारोबारियों को बैंकिंग सुविधा के लिए इंटरनेट के जरिए नेट बैंकिंग सर्विस और एटीएम की मदद से लेनदेन करने का सुझाव दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 26 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे, थामा एक दूसरे का हाथ

संबंधित समाचार