बरेली: 26 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे, थामा एक दूसरे का हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पटेल छात्रावास में हुआ स्वजातीय परिचय सम्मेलन और कन्याओं का सामूहिक विवाह

बरेली, अमृत विचार। कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर से सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास ब्रह्मपुरा में 15 वां स्वजातीय परिचय सम्मेलन और कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह हुआ। इस दौरान सर्वजातीय 26 कन्याओं का विवाह सम्पन्न किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व मंत्री छोटे लाल गंगवार और पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने की। सभी अतिथियों की ओर से नवदंपतियों को नए जीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया। 

समारोह में नवदंपतियों की जरूरत का सामान जैसे डबल बेड, पंखा, सिलाई मशीन, सूट, साड़ी, 101 बर्तन का सेट, गद्दा, ताकिया, चादर आदि दिया गया। इस दौरान मीडिया प्रभारी अरविंद पटेल, पूर्व डायरेक्टर मंडी मूलचंद्र गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर गंगवार, प्रेम गंगवार, छत्रपाल गंगवार, महामंत्री रामऔतार गंगवार, आरसी लाल, आलोक गंगवार, मनोज गंगवार, विद्याराम, कमल, अमित, राजेश, प्रेमपाल, आरडी पटेल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रंजिश के चलते घर में लगाई आग, एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार