PM मोदी चेन्नई-कोयंबटूर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी चेन्नई हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद शाम चार बजे पुरची थलाइवर डॉ एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर इसका उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- रामनवमी हिंसा : तृणमूल कांग्रेस ने शाह पर ‘दोहरे मानदंड’ अपनाने का लगाया आरोप

मोदी हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टर से आईएनएस अड्यार पहुंचेंगे , वहां से वह सड़क मार्ग से सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के साथ कोयंबटूर को जोड़ने वाली नई वंदे भारत ट्रेन दोनों गंतव्यों के यात्रियों के यात्रा समय को लगभग एक घंटे कम कर देगी।

मोदी 294 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तिरुथुरईपूंडी और अगस्त्यमपल्ली के बीच 37 किलोमीटर के नए ब्रॉड गेज खंड का भी उद्घाटन करेंगे। दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने आज कहा कि नई रेल लाइन से नागापट्टिनम जिले के अगस्थियामपल्ली और उसके आसपास के विभिन्न नमक केंद्रों से खाद्य और औद्योगिक नमक की ढुलाई को लाभ होगा, साथ ही क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को भी लाभ होगा।

मोदी तिरुतुरईपुंडी और अगस्त्यमपल्ली के बीच डेमू सेवा और तांबरम और सेनगोट्टई के बीच एक नई त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। चेन्नई से तिरुवरुर-कराइकुडी सेक्शन की पहली नियमित ट्रेन सेवा भी होगी।

इस सेवा से विशेष रूप से छात्रों, कर्मचारियों, व्यवसायियों और नियमित यात्रियों को लाभ होगा और पश्चिमी घाट के दक्षिण भाग में पर्यटन को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के बाद, मोदी मरीना बीच फ्रंट पर विवेकानंदर इल्लम में रामकृष्ण मठ के 125वें स्मारक समारोह में भाग लेंगे और विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन को दिखाई हरी झंडी 

संबंधित समाचार