बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बलरामपुर- उतरौला मार्ग स्थित देवरिया बिशंभरपुर के निकट शनिवार भोर लगभग दो बजे के करीब चालक को झपकी आ जाने से स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार दंपत्ति व चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी।

23 (78)

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि ग्राम वनकुल, थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया निवासी 40 वर्षीय सोनू शाह परिवारजनों के साथ कार से नैनीताल गए थे। लौटते समय देवरिया बिशंभरपुर के निकट उनकी कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक की जेब में आधार कार्ड पाया गया जिससे उनकी पहचान हो सकी। श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडेय हमराहियों के साथ गश्त पर थे। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार को देखा तो दुर्घटना की आशंका हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया था। एसपी ने बताया कि आधार कार्ड में मिले फोन नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए  में भेजा गया है।

24 (88)

घर लौट रहा था परिवार 
सोनू शाह उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं स्थित बिरला सेंचुरी पेपर मिल में ब्वॉयलर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। सोनू शाह ग्राम चकरवा थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया के मूल निवासी थे। परिवार समेत वह लालकुआं में ही रहते थे। उसका छोटा भाई रवि शाह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के बाद 12 मार्च को सोनू शाह के पास गया था। शुक्रवार को सोनू अपनी पत्नी सुजावती, बेटी रुचिका, बेटे दिव्यांशु, भाई रवि व बहन खुशी को लेकर कार से अपने घर लौट रहा था। इस बात की खबर उसके घर पर किसी को नहीं दी थी। पिता पारसनाथ ने बताया की सोनू का फोन कल से नहीं मिल रहा था। इस पर उन्होंने नैनीताल पेपर मिल में सभी कर्मचारियों के पास फोन करके पूछा लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी।

मृतकों का नाम
सोनू शाह पिता पारस शाह 28,सुजावती पत्नी  सोनू शाह 25,रवि शाह पिता पारस शाह 18 वर्ष,खुशी पुत्री पारस शाह 13 वर्ष,रुचिका पिता सोनू शाह 06 वर्ष,दिव्यांशु पिता सोनू शाह  4 वर्ष है।

ये भी पढ़ें -डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज जाएंगे अयोध्या, सुरक्षा का लेंगे जायजा

संबंधित समाचार