डीजीपी आरके विश्वकर्मा आज जाएंगे अयोध्या, सुरक्षा का लेंगे जायजा
अमृत विचार, अयोध्या। डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा आज सुबह तकरीबन 10 बजे अयोध्या आएंगे। यहां डीजीपी अयोध्या धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। जिसके बाद वो रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। साथ ही शहर की सुरक्षा को लेकर भी मुआयना करेंगे। आज डीजीपी स्थानीय पुलिस अधिकारीयों के साथ पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग करेंगे। बताते चलें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे कल अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में डीजीपी का आज का कर्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें -बांदा: सपा नेता ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, सड़कों के पैच वर्क में लाखों के गोलमाल की शिकायत
