बांदा: सपा नेता ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र, सड़कों के पैच वर्क में लाखों के गोलमाल की शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बांदा,अमृत विचार। सपा नेता व छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी द्वारा जनपद के कई स्थानों पर कराए गए सड़क पैच कार्य पर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। विभाग द्वारा पैच रिपेयर कराए जाने के नाम पर लगभग 50 लाख रुपये फर्जी भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। प्रमुख सचिव से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। 

छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता सुशील त्रिवेदी ने पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता द्वारा बिना कार्य कराए हुए बांदा-बहराइच मार्ग के महाराणा प्रताप चैक से कोतवाली देहात जमालपुर तक तथा तिंदवारी से बबेरू मार्ग में पैच रिपेयर कराए जाने के नाम पर लगभग 50 लाख रुपयों का फर्जी भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। इसके पूर्व तत्कालीन अधिशाषी अभियंता ने करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार किया था। जांच के दौरान सरकार धन बंदरबांट करने में दोषी भी पाए गए थे। लेकिन भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने से प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। अधिकारी अपने रसूख के चलते सभी जांचों को ठंडे बस्ते में डलवा दे रहे हैं। सपा नेता ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जनहित में शासन स्तर से उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें -बरेली: भाजपा के जिला मंत्री, एसटीएफ और नारकोटिक्स के तीन कर्मचारियों पर रिपोर्ट

संबंधित समाचार