UPPSC PCS 2022 Topper: टॉप टेन में उत्तराखंड की बेटी ने बनाई जगह, सेल्फ स्टडी कर पाई सफलता 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

UPPSC PCS 2022 Topper:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2022 का परिणाम शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया। जारी परिणाम में बेटियों ने बाजी मारते हुए टॉप टेन में जगह बनायी है। जिसमें उत्तराखंड की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी चौथी रैंक पाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

चौथी रैंक पाने वाली आकांक्षा ने बताया कि वह पिछले छह सालों से सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और पांचवें प्रयास में उन्हें यूपीपीएससी में सफलता मिली है। इससे वह बेहद खुश हैं और परिवार में जश्‍न का माहौल व्‍याप्‍त है।

 

यह भी पढ़ें- देहरादूनः पाठयपुस्तक में 'अब्बू-अम्मी' की पढ़ाई पर छिड़ा विवाद, डीएम से शिकायत के बाद जांच के आदेश

 

आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि बचपन से उनका सपना सिविल सेवा में जाने का था, कड़ी मेहनत और लगन से जो सफलता हासिल मिली है उसके पीछे उनके माता-पिता के भरपूर सहयोग रहा है।

आकांक्षा के पिता देहरादून के मोहल्ला मोहित नगर निवासी नरेंद्र गुप्ता टाइल्स कारोबारी हैं। आकांक्षा की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से हुई है। आकांक्षा ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। बीटेक करने के बाद उन्हें इंफोसिस में नौकरी करने का अवसर मिला, लेकिन नौकरी करने के बजाए उन्होंने अपनी मां सपना गुप्ता का सपना पूरा करने की ठानी और सेल्फ स्टडी शुरू की।

इससे पहले आकांक्षा ने उत्तराखंड पीसीएस का मेंस भी क्वालीफाई किया था, लेकिन इंटरव्यू क्‍लीयर नहीं कर पाईं। यूपीपीएससी में इंटरव्यू के करीब तक पहुंच कर रह गईं थीं। फिलहाल इस बार मिली सफलता से काफी खुश हूं।

यह भी पढ़ें- 

नैनीतालः पर्यटकों से अभद्रता करनी सिपाही को पड़ी महंगी, एसएसपी ने किया सस्पेंड