हल्द्वानीः शहर के नये वार्डों में मिलेगी पेयजल व सीवर लाइन की सुविधा, ये वार्ड होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम के अंतर्गत आए नये क्षेत्रों में पेयजल और सीवर लाइन की सुविधा दी जाएगी। इस कार्य के लिए उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की ओर से 1211.58 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई है। 

शासन से धनराशि की स्वीकृति मिलते ही हल्द्वानी नगर निगम के नए इलाकों में पेयजल और सीवर लाइन का जाल बिछाया जाएगा। 45 ट्यूबवेल निर्माण के साथ ही 789 किमी पेयजल लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। 

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने हल्द्वानी शहर के विकास के लिए 2200 करोड़ रुपये दिए हैं। इस कार्य के लिए कार्यदायी संस्था नोडल एजेंसी यूयूएसडीए को बनाया गया है। यूयूएसडीए और टाटा कंसल्टेंसी ने स्टॉक होल्डरों के साथ मिलकर 1211.58 करोड़ रुपये की लागत से डीपीआर बनाई है, जिसे शासन को भेजा गया था। लेकिन इससे पहले ही नियोजन विभाग की ओर से हरी झंडी दिखाई जा चुकी है।

 मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि राजधानी में उच्च अधिकारियों की कमेटी के साथ बैठक हुई थी। जिसमें इस प्रस्ताव पर सहमति बन सकी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है।  फिलहाल, पहले एवं तीसरे चरण की डीपीआर फाइनल हो चुकी है। इसके बाद शेष विकास कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरे चरण की डीपीआर भी फाइनल हो चुकी है। इस कार्य के लिए ठेका प्राप्त कंपनी को 15 वर्ष तक इसकी देखरेख और मरम्मत का कार्य भी करना होगा।  

नगर निगम के इन वार्डों में बिछेगा जाल

नगर निगम के वार्ड 36, वार्ड 37, वार्ड 38, वार्ड 39, वार्ड 40, वार्ड 41, वार्ड 42, वार्ड 43, वार्ड 45, वार्ड 46 और वार्ड 47 में पेयजल लाइन के साथ ही ट्यूबवेल एवं ओवरहेड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। इसी क्रम में अंबाला चौकी के समीप 10.5 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा।    

यह भी पढ़ें- Road Accident: बलरामपुर में कार दुर्घटना में बिंदुखत्ता के एक ही परिवार के छह लोगों की मौत 

संबंधित समाचार