देवरिया में बोले सीएम योगी- औने-पौने दाम पर पिछली सरकारों ने बेची थीं चीनी मिलें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देवरिया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पिछली सरकारों ने औने पौने दाम पर चीनी मिलें बेची थीं जबकि उनकी सरकार शुगर काम्प्लेक्स बनाकर हजारों युवाओं को नौकरी देना चाहती है। सीएम योगी ने यहां 480 करोड़ रूपये की 223 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।

उन्होंने महर्षि देवरहा बाबा और बाबा राघव दास की इस धरा को नमन कर यहां के लोगों से खुद को जोड़ा और आश्वस्त किया कि कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बनेगा तो देवरिया में शुगर कॉम्प्लेक्स भी लगेगा। विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी, देवरिया से आए हर प्रस्ताव को बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा “ देवरिया हमारे लिए घर के आंगन जैसा है। जब मैं सांसद था तब भी यहां के आमजन व कार्यकर्ता बेझिझक आते थे। मुझे भी देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज की जनसमस्या के लिए यहां आने में कोई संकोच नहीं होता था। यह सब अपने लोग हैं। इनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। यदि सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती थी तो जनता के साथ मिलकर सरकार को झकझोरने के लिए आंदोलन करते थे। ”

सीएम याेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाएं हर नौजवान, गरीब, किसान व महिला तक पहुंची है तो छह वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने इसे देवरिया तक भी पहुंचाया। कोई सोचता था कि सलेमपुर में पुल बनेगा, देवरिया में मेडिकल कॉलेज बनेगा। पीएचसी व सीएचसी, आईआईटी, इंटर व डिग्री कॉलेज बन पाएंगे। हमारी सरकार हर गांव में खेल का मैदान, ब्लॉक में मिनी स्टेडियम व जिले में स्टेडियम बनाएगी। निजी खेल अकेडमियों को बढ़ावा देंगे। दो करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने के लिए टैबलेट दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजना यूपी में आ रही है। दो-तीन वर्ष के अंदर एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए स्किल मैपिंग व डवलपमेंट के लिए आईटीआई, पॉलीटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। निवेश प्रक्रिया को बढ़ाने का कार्य भी हो रहा है। 

यह भी पढ़ें:-प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से हैं चौपट, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

संबंधित समाचार