शाहजहांपुर: पुवायां मंडी में पहुंचे आरएमओ, कम खरीद पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गेहूं की कम खरीद पर शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी, बरेली सचिन कुमार अपने अमले के साथ जिले की पुवायां मंडी में निरीक्षण करने पहुंचे। काफी कम खरीद पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि सेंटर प्रभारियों की सुस्ती से काम नहीं चलेगा। जो सेंटर प्रभारी खरीद नहीं कर पा रहा, वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। आरएमओ ने आरएफसी, एफसीआई, पीसीएफ और यूपीएसएस के कई सेन्टरों का निरीक्षण किया।

इधर, शहर की रोजा मंडी में डिप्टी आरएमओ अरुण कुमार त्रिपाठी ने रोजा मंडी के गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने के साथ मंडी में आढ़तों पर लगने वाली नीलामी में सरकारी मूल्यों पर बोली लगाई। डिप्टी आरएमओ ने गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद में तेजी लाने के आदेश दिये। इसके बाद कई आढ़तों पर जाकर बोली में हिस्सा लिया। जिस किसान का गेहूं सरकारी मानकों के अनुसार खरा था, लेकिन बाजार में उसे सरकारी मूल्यों से कम मिला रहा था। वहीं प्रभारियों ने उस किसान का गेहूं सरकारी मूल्य पर खरीद लिया। फौरन ही उसका रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया। इस पर आढ़ती बौखला गए और उनकी केन्द्र प्रभारियों से नोकझोंक भी हुई। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिस किसान का गेहूं मानक के अनुसार था और वह 2030 से 2050 तक बिक रहा था। उसे सरकारी दामों पर खरीद लिया गया है। जिससे किसानों को उसकी उपज का सही दाम मिला। वहीं रोजा मंडी में गेहूं की नीलामी में केंद्र प्रभारियों के हिस्सा लेने पर कुछ व्यापारियों ने नाराजगी भी दिखाई दी।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

संबंधित समाचार