हल्द्वानी: मुख्यमंत्री कल करेंगे एक दिवसीय नैनीताल-हल्द्वानी दौरा
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल एक दिवसीय नैनीताल-हल्द्वानी दौरे के लिए आएंगे। 1 बजे नैनीताल के केलाखान हैलीपैड में उनका आगमन होगा। हैलीपैड से प्रस्थान कर वह कार द्वारा राज्य अतिथि गृह (नैनीताल क्लब) के लिए प्रस्थान करेंगे।
3 बजे नैनीताल फ्लैट्स मैदान में विधान सभा क्षेत्र में नैनीताल की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकापर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 4 बजे फ्लैट्स मैदान से प्रस्थान कर 4:25 बजे वे भावली पहुंचेंगे। 5:30 बजे सैनिक स्कूल से हैलीकाप्टर द्वारा गौलापार स्टेडियम के लिए प्रस्थान करेंगे। 5:50 बजे गौलापार स्टेडियम से कार द्वारा राज्य अतिथि गृह (सर्किट हाउस) काठगोदाम के लिए निकलेंगे।
7:45 में सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान कर 8 बजे हल्द्वानी के एम. बी. इन्टर कॉलेज पहुंचेंगे। 8:50 बजे एम बी इन्टर कॉलेज मैदान में कृष्या फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 9:05 बजे वापस सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।
