जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सेना ने एक आतंकवादी को किया ढेर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने आज यहां बताया कि बीती रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना के सतर्क जवानों ने एक समूह के लोगों की कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखा। 

प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर स्थित बाड़ के करीब इन लोगों को सेना के जवानों ने ललकारा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक घुसपैठिए का शव बरामद हुआ है। पकड़े जाने भय से अन्य घुसपैठिए जंगल क्षेत्र में भाग गए। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है। 

ये भी पढ़ें-  राजस्थान: ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को धरना देंगे सचिन पायलट 

संबंधित समाचार