UP Nikay Chunav : नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम आवास पर होगी बैठक, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना आज हो सकती है जारी 

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में नगर निकाय चुनाव (Nikay Chunav) को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां जोर शोर से जारी कर रखी है। वहीं शासन की तरफ से पहले ही चुनाव का आरक्षण भी जारी कर दिया गया है, लेकिन चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां आयीं थी। जिसके निस्तारण के बाद आपत्तियों का मिलान हो रहा है। इसके बाद हो सकता है कि आज शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी हो जाये। बताया जा रहा है कि इसके बाद ही तारीखों का ऐलान होगा।

दरअसल, स्थानीय निकाय चुनाव का ऐलान किसी दिन भी हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP) समेत अन्य राजनीतिक पार्टियां तैयारी को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी बीच बीजेपी के कई नेता निकाय चुनाव में बड़ें अंतर से जीत दर्ज करने को लेकर बयान भी जारी कर चुके हैं। शायद यही वजह है कि बीजेपी के ज्यादातर नेता जिलों और गांवों मे जाकर जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहे हैं। वहीं बैठक कर जानकारियां भी साझा कर रहे हैं।

नगर निकाय चुनाव में तैयारियां और तेज करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक बैठक भी होने वाली है। जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य मंत्री और  पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक के दौरान निकाय चुनाव को लेकर रणनीत बनाई जायेगी। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होना बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
IPL 2026 मिनी ऑक्शन आज: कैमरून ग्रीन पर सभी की निगाहें! जानें कितने खिलाड़ियों की लगेगी बोली, यहां है पूरी डिटेल
'बेरोजगारों को अपमानित कर रही भाजपा सरकार', लोक सेवा आयोग में आंदोलन कर रहे युवकों के साथ मारपीट मामला में गुस्साए अखिलेश