नैनीताल: बेतालघाट में पोकलैंड मशीन ले जा रहा ट्रक गिरा गधेरे में

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

नैनीताल, अमृत विचार। बेतालघाट बाजार से पोकलैंड मशीन को ट्राली ट्रक के माध्यम से हल्द्वानी लाया जा रहा था। रात 10 बजे ट्रक घिरौली गधेरे से रास्ता भटक गयी और घोड़ियाहल्शो मोटर मार्ग में चला गया। एक किमी आगे जाने पर आम के पेड़ के पास ट्राली ट्रक अनियंत्रित हो गई और गधेरे में जा गिरी। ट्रक में सवार परिचालक बरेली निवासी (20) की मृत्यु हो गई और चालक हल्दूचौड़ निवासी सूरज सिंह (42) गंभीर रूप से घायल हो गया। 

चालक का कहना है कि परिचालक विक्की ट्रक के नीचे दाब गया और वह अपना भी बेहोश हो गया। आस-पास सुनसान जंगल था इसलिए सूरज रात भर ट्रक के अंदर ही रहा। सुबह जब गावं के लेबर काम के लिए जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि नीचे गधेरे के पास ट्रक पलटा हुआ है।

गावं वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व उपनिरीक्षक टीम ने बमुश्किल परिचालक के शव और घायल चालक  को बाहर निकाला। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य बेतालघाट केंद्र ले गए लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच पाई। ग्रामीणों का कहना है कि चालक को मार्ग की जानकारी नहीं होने के कारण चालक रास्ता घिरोली पुल से गांव की और चला गया जिससे यह हादसा हुवा है। राजस्व विभाग द्वारा शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया।

 

संबंधित समाचार