पीलीभीत: बिटिया की शादी के 25 दिन पहले क्यों लिखानी पड़ी पिता को FIR, जानिए मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। शादी के 25 दिन पहले रहस्यमय ढंग से दुल्हन लापता हो गई। परिवार के सदस्यों ने कई जगह तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। कोतवाली पुलिस ने पिता से मिली तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज की है। उधर, अमरिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवती को घर से अगवा करने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।
सदर कोतवाली में दी गई तहरीर में शहर के एक व्यक्ति ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 24 वर्षीय पुत्री की शादी रामपुर जनपद के एक युवक से तय हुई है। बेटी की शादी की तिथि भी 27 अप्रैल नियत हो चुकी है। परिवार में शादी को लेकर खुशनुमा माहौल था और तैयारियां चल रही थी।
इस बीच दो अप्रैल को बेटी घर से गई थी। उसके बाद से कुछ पता नहीं चल सका है। कोई अज्ञात व्यक्ति बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। कई जगह तलाशने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
उधर, अमरिया पुलिस ने क्षेत्र के एक व्यक्ति की ओर से कोर्ट के आदेश पर घर में घुसकर गाली गलौज और अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें अमरिया थाना क्षेत्र के दियोरिनयां के निवासी बृजेश, शंकरलाल, जागन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें पीड़ित ने बताया कि 23 फरवरी को रात आठ बजे वह खेत पर गए हुए थे।
इस बीच उसकी बहन को आरोपी असलहों के बल पर घर से अगवा कर ले गए। घर पर रखे दो लाख रुपये और जेवर भी ले गए। जब आरोपियों के घर गए तो गाली गलौज कर धमकी दी गई। इंस्पेक्टर अमरिया मुकेश चंद शुक्ला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जमीन पर पड़ा मिला विवाहिता का शव, गर्दन पर बने थे निशान और मच गया कोहराम..जानिए पूरा मामला
