आलाकमान की चेतावनी दरकिनार कर पायलट ने एक दिन का अनशन किया शुरू, साथ समर्थकों का हुजूम
जयपुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध मंगलवार को यहां शहीद स्मारक पर एक दिवसीय 'अनशन' शुरू किया। शहीद स्मारक पर पहुंचने से पहले पायलट ने यहां 22 गोदाम सर्कल के समीप समाज सुधारक ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पायलट अपने आवास से 22 गोदाम सर्कल पहुंचे और ज्योतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित की।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 11, 2023
इसके बाद वह शहीद स्मारक के लिए रवाना हुए जहां बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ अशोक गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर पायलट ने एक दिवसीय उपवास पर बैठने की घोषणा की है। कांग्रेस पायलट के इस कदम को पार्टी विरोधी गतिविधि बता रही है।
ये भी पढ़ें- CM गहलोत के खिलाफ खुलकर मैदान में पायलट, अपनी ही सरकार के खिलाफ आज अनशन, कांग्रेस ने बताया पार्टी विरोधी
