सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे ‘AAP’ के खिलाफ हैं : केजरीवाल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP)को राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज खुशी के मौके पर मनीष जी और जैन साहब की याद आ रही है अगर वे होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते, वे संघर्ष कर रहे हैं। इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें मिल कर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी देश विरोधी ताकतें जो देश का भला नहीं चाहतीं, वे आम आदमी पार्टी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 10 साल की छोटी सी अवधि में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया। साथ ही कहा कि ‘आप’ की विचारधारा के तीन स्तंभ...ईमानदारी, देशभक्ति और मानवता हैं।

ये भी पढ़ें- RSS 'पथ संचलन' को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, तमिलनाडु सरकार की याचिका खारिज

संबंधित समाचार