देहरादून: कोरोना फिर फैला रहा है अपना जाल, राजधानी में सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। कोरोना के बाद सब ठीक होना शुरू ही हुआ था कि अब प्रदेश में वापस कोरोना केस में इजाफा हो रहा है। बीते बुधवार प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण के साथ-साथ मौत का सिलसिला भी जारी है। अभी तक एक महीने में कोरोना से 5 मौतें हो चुकी हैं। बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। 

प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े सामने आए हैं। दून अस्पताल में भर्ती 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग के मुताबिक, उन्हें पेट आंतों में रुकावट की समस्या थी। मंगलवार को वह कोरोना संक्रमित मिले थे, जिस पर आईसीयू में रखा गया। पर, बुधवार सबह उनकी मौत हो गई। 

दून अस्पताल में फिलहाल 3 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। 1 महीने में  4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।  जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत के मुताबिक, देहरादून में बुधवार को कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संदिग्ध मरीजों की जांच भी की जा रही है।

प्रदेशभर में 12 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव राज्यभर में 90 नए मरीज मिले उत्तराखंड में बुधवार को 90 नए संक्रमित पाए गए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 199 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजधानी देहरादून में 55, नैनीताल में 10, टिहरी में नौ केस सामने आए हैं। जबकि, हरिद्वार में सात, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़ और यूएस नगर में एक एक नए मरीज मिले हैं।