लखनऊ : बिल्डरों ने 15 तक प्रगति रिपोर्ट अपलोड न की तो लगेगा जुर्माना
पोर्टल पर दर्शानी है परियोजनाओं की त्रैमासिक रिपोर्ट
नियमों का उल्लंघन पर लगेगा 10 हजार रुपये जुर्माना
लखनऊ, अमृत विचार। बिल्डरों ने अपनी परियोजनाओं की त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट उत्तर प्रदेश भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। जिसकी 15 अप्रैल अंतिम तिथी है। इसके बाद रेरा ऐसे बिल्डरों पर जुर्माना लगाएगा।
सचिव राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि बिल्डरों को रेरा पोर्टल पर अपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं की प्रति त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है। जनवरी से मार्च 2023 की तिमाही के लिए पंजीकृत परियोजनाओं की त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट अपलोड करने की 15 अप्रैल आखिरी तारीख है। पोर्टल पर परियोजना के टावर, फ्लोर, परिष्करण/ फिनिशिंग, आंतरिक बुनियादी ढांचे के निर्माण, कॉमन फेसिलिटीज के विकास और अन्य सुविधाओं की वास्तविक निर्माण स्थिति की फोटो समेत प्रगति अपलोड करनी होती है। इससे घर खरीदारों को परियोजना की वास्तविक निर्माण स्थिति और अधतन स्थिति पता चलती है। ऐसा न करने पर 10 हजार रुपये जुर्माना का प्राविधान है।
यह भी पढ़ें : Corona Returns in UP : 15 दिनों में 400 के पार हुई कोरोना संक्रमित की संख्या, राजधानी के इस इलाके में मिले सबसे ज्यादा मरीज
