बदायूं : छोटे सरकार के उर्स में उमड़ी जायरीन की भीड़
देश विदेश के जायरीन ने दरगाह ए पाक पर चादरपोशी व गुलपोशी कर मांगीं मन्नते
बदायूं , अमृत विचार: हजरत अबूबक्र मुए ताव बदरुद्दीन शाह विलायत छोटे सरकार के उर्स मुबारक पर देश विदेश से आए हजारों जायरीन ने दरगाह ए पाक पर चादर पोशी व गुलपोशी कर मन्नतें मांगी। शाम को रोजेदारों ने दरगाह पर ही इफ्तार किया। दरगाह शरीफ पर सुबह से शाम तक जायरीन की भीड़ उमड़ती रही।
इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही 21 वे रमजान को सुबह से ही छोटे सरकार की दरगाह ए पाक पर जायरीन के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दरगाह पर लगे मेले में काफी संख्या में दुकानें लगाई गई। दुकानों पर जायरीन ने खूब खरीदारी की। जायरीन ने बाहर लगी दुकानों से चादर पोशी के लिए महंगी से महंगी चादर खरीदी, फूलों की दुकानो पर गुलाब के फूलों की टोकरी और फूलों की चादर की भी खूब बिक्री हुई।
सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी हुई शाम को मगरिब की नमाज के बाद चादर पोशी की गई। जायरीन ने चादर पोशी करने के बाद सरकार से अपने परिवार को और मुल्क की सलामती के लिए दुआ की। पीर जी ने बताया कि आज काफी संख्या में जायरीन पहुंचे हैं और हर साल देश के अलावा विदेश से भी बड़ी तादाद में जायरीन दरगाह शरीफ पर आते हैं।दूर दराज से पहुंचे जायरीनों के लिए दरगाह पर रुकने के माकूल इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस की व्यवस्था रही चाकचौबंद: पुलिस और प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल की गई हैं।जायरीन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क दिखी। उसके मौके पर मेला कोतवाली बनाई गई है पुलिसकर्मी भी मेले का भ्रमण करते रहे।
इफ्तार कार्यक्रम का हुआ आयोजन: गुरुवार शाम को शाम को दरगाह ए पाक पर सामूहिक स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज से आए रोजेदारों ने इफ्तार किया और दुआ मांगी।
खूब हुआ लंगर: बड़ी संख्या में लोगों ने शरबत, बिरयानी,हलवा आदि का लंगर किया। दरगाह के आस पास के जंगल में भी लोग पन्नी ,तिरपाल के अस्थाई घर बनाकर रुके हुए है। सुबह कुल शरीफ़ की रस्म अदायेगी के साथ ही उर्स का समापन होगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बालक की जान लेने के आरोपी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान सील
