बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में डिफेंस टेक्नोलॉजी में शुरू होगा एमटेक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने गुरुवार को डीआरडीओ से किया एमओयू

बरेली, अमृत विचार : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अगले शैक्षिक सत्र से एमटेक इन डिफेंस टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी। गुरुवार को विश्वविद्यालय और डीआरडीओ के मध्य एक एमओयू साइन हुआ। इस नए पाठ्यक्रम के माध्यम से युवा शक्ति डिफेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवीन ज्ञान अर्जित कर अपना करियर बनाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट पर छापा, डायरेक्टर और प्रिंसिपल गिरफ्तार

अभी कुछ चुनिंदा संस्थानों में ही डिफेंस टेक्नोलॉजी आधारित कोर्सेज प्रारंभ हैं और भविष्य में संभावना को देखते हुए इस क्षेत्र में अधिक मैनपावर की आवश्यकता है। इसकी पूर्ति के लिए एआईसीटीई और डीआरडीओ ने इस नवीन पाठ्यक्रम को शुरू किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस साइंटिस्ट एवं टेक्नोलॉजिस्ट (आईडीएसटी) इसके संचालन के लिए विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों की सहायता करेगा।

इस प्रोग्राम के दौरान छात्रों को डीआरडीओ की प्रयोगशालाओं एवं डिफेंस क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनियों में प्रोजेक्ट कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। डीआरडीओ के वैज्ञानिक और भूतपूर्व एसोसिएट डायरेक्टर डा. आरपी सिंह ने इस कोर्स के विषय में विस्तार से चर्चा की और इस पाठ्यक्रम की भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

कुलपति प्रो. केपी सिंह ने ऑनलाइन अतिथियों का स्वागत किया। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने विश्वविद्यालय की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम के आयोजन में कोर्स कोऑर्डिनेटर डा. टीयू सिद्दीकी, प्रो. एसके पांडे, प्रो. शोभना सिंह, प्रो. संजय मिश्रा, डाॅ. आलोक श्रीवास्तव, डाॅ. ओपी उपाध्याय और डॉ. यतींद्र कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: पांच ग्राम पंचायतों को मिला मुख्यमंत्री पुरस्कार

संबंधित समाचार