जी म्यूजिक ने मेटा, यूट्यूब के साथ लाइसेंस समझौता बढ़ाया 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। ज़ी समूह की ज़ी म्यूजिक कंपनी ने ऑनलाइन मंच यूट्यूब और मेटा के साथ लाइसेंस समझौते का नवीनीकरण करने की शुक्रवार को घोषणा की। एक बयान के मुताबिक, इस करार के तहत डिजिटल सामग्री का प्रसारण करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल यूट्यूब एवं मेटा जी म्यूजिक के पास मौजूद 11,000 से अधिक गीतों के संग्रह (कैटलॉग) से संगीत सामग्री ले सकेंगे।

इसके अलावा उपयोगकर्ता यूट्यूब और मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर जी म्यूजिक कंपनी के पूरे कैटलॉग का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। बयान के मुताबिक, भारतीय संगीत के प्रशंसकों की संख्या दुनियाभर में बढ़ रही है। ऐसे में भारत से संगीत की नई लाइब्रेरी जुड़ने से उपयोगकर्ता और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर को इसका लाभ मिल सकेगा।

जी म्यूजिक के मुख्य कारोबार अधिकारी अनुराग बेदी ने कहा कि दोनों ही मंच जी के लिए अहम साझेदार साबित हुए हैं और इन्होंने हमें नए दर्शकों तक पहुंचने और प्रशंसकों से संपर्क बनाने में मदद दी।

ये भी पढ़ें : राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से मुफ्त कराएगी तीर्थयात्रा, 21 मई से उठा पाएंगे लाभ

संबंधित समाचार