PAK vs NZ T20 : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रनों से हराया, Babar Azam ने की MS Dhoni के रिकॉर्ड की बराबरी
लाहौर। पाकिस्तान ने अपने कप्तान बाबर आजम के 100वें टी20 मैच का जश्न पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में (लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए) न्यूजीलैंड को 88 रनों से हराकर मनाया। इस जीत के साथ ही कप्तान बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बतौर कप्तान धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में 41 मैच जीते थे। वहीं, अब बाबर ने भी पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में 41 मैच जीता दिए हैं। अब बाबर के पास बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
Quality batting ✅
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 14, 2023
Fantastic bowling display ✅
Emphatic 88-run victory achieved in the first T20I 🙌 #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/OaPBUlOHBL
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम चार ओवर बाकी रहते 94 रन पर ही आउट हो गई। उसने आखिरी पांच विकेट छह रन के भीतर गंवा दिये । इससे पहले पाकिस्तान ने 182 रन बनाये। युवा बल्लेबाज साइम अयूब और फखर जमां दोनों ने 47 रन की पारी खेली।
Sealed the deal 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 14, 2023
A perfect performance in the first T20I to register a dominant win 💪#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/AdyoQwzxOo
अफगानिस्तान से श्रृंखला 1 . 2 से हारने के बाद पाकिस्तान ने इस श्रृंखला में अपनी पूरी मजबूत टीम उतारी है।वहीं न्यूजीलैंड की टीम में उसके आठ प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं जो भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड इस दौरे पर पांच टी20 और पांच वनडे खेलेगी। न्यूजीलैंड के लिये मैट हेनरी ने टुकड़ों में हैट्रिक ली। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया। वहीं अगले ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी को डीप में डेरिल मिशेल के हाथों लपकवाया।
ये भी पढ़ें : ब्रुक का शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने KKR को हराया 23 रन से
