अयोध्या: कहीं खराब पड़े तो कहीं दूषित पानी उगल रहे हैं इंडिया मार्का हैंडपंप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। गर्मी शुरू हो चुकी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बेहाल है। ब्लाक क्षेत्र की अधिकतर ग्राम पंचायत में इंडिया मार्का हैंड पंप कहीं खराब पड़े हैं तो कहीं दूषित पानी उगल रहे हैं। 
  
विकासखंड पूरा बाजार ग्राम पंचायत अंजना अंतर्गत स्थित सोनैसा बाजार में लगा हैंडपंप पूरी तरह से खराब है। कई बार शिकायत के बाद भी दुरूस्त नहीं किया गया। ग्राम पंचायत सराय चैमल के राजस्व गांव लक्ष्मीदासपुर में भी इंडिया मार्का टू हैंड पंप गंदा और बदबूदार पानी दे रहा है। यहां जल निकासी की भी समस्या है। गांव के रहने वाले सोनू, मोहित, अमित मौर्या, अंकित कहते हैं कि इंडिया मार्क टू हैंड पंप बहुत दिनों से गंदा पानी दे रहा है। जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को दी गई है लेकिन अभी ठीक नहीं हुआ। यही हाल ग्राम पंचायत सूखापुर इटौरा, कर्मा कोडरी, मित्रसेन पुर, रसूलाबाद, खानपुर, सहित ब्लॉक के कई गांव में इंडिया मार्का टू हैंड पम्प खराब पड़े हैं। पूरा बाजार ब्लॉक के सिंचाई विभाग के एमआई दीपक कुमार यादव ने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में जहां भी इंडिया मार्का टू हैंड पंप खराब हैं उन्हें ठीक कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: धूमनगंज थाने पहुंची ATS टीम, अतीक से हथियारों के बारे में करेगी पूछताछ

संबंधित समाचार