प्रयागराज: धूमनगंज थाने पहुंची ATS टीम, अतीक से हथियारों के बारे में करेगी पूछताछ
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस की टीम धूमनगंज थाने पहुंची है। जहां पर अतीक और अशरफ से हथियारों के मामले में पूछताछ करेगी। अतीक अहमद और अशरफ को धूमनगंज थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है। शुक्रवार रात एटीएस टीम और धूमनगंज थाने की फोर्स दोनों को कड़ी सुरक्षा में लेकर कौशाम्बी के लिए निकली थी । रास्ते मे अतीक की तबीयत बिगड़ी और टीम को वापस कालविन अस्पताल आना पड़ा। शविवार की सुबह से असद को सुपुर्दे ए खाक करने की तैयारी की गई और दूसरी तरफ अतीक अहमद से पूछताछ की तैयारी की जा रही थी। धूमनगंज थाने में सात लोगो की एटीएस टीम अतीक अहमद से हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें - चकिया और कसारी मसारी में PAC और RAF कड़ा बंदोबस्त, हर आने-जाने वाले पर है नजर
